24 घंटे में हो सकता है बड़ा बदलाव! Adani-Ambani में छिड़ी ये रेस
punjabkesari.in Tuesday, Sep 23, 2025 - 01:21 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः एशिया के दो सबसे अमीर कारोबारी गौतम अडानी और मुकेश अंबानी के बीच दौलत की रेस फिर से शुरू हो गई है। ब्लूमबर्ग बिलेनियर्स इंडेक्स के आंकड़ों के अनुसार, सोमवार को अडानी की दौलत में 8.28 अरब डॉलर (लगभग 73 हजार करोड़ रुपए) की बढ़ोतरी हुई, जिससे उनकी कुल नेटवर्थ 95.7 अरब डॉलर तक पहुंच गई। अगर यह रफ्तार बनी रहती है, तो अगले 24 घंटों में अंबानी की एशिया के सबसे अमीर कारोबारी की गद्दी खतरे में पड़ सकती है।
बढ़ोतरी का कारण
गौतम अडानी और अडानी ग्रुप को सेबी की ओर से हिंडनबर्ग मामले में क्लीन चिट मिलने के बाद उनके शेयरों में जबरदस्त तेजी देखी गई। दो दिनों में अडानी ग्रुप की कुल वैल्यूएशन में 1.70 लाख करोड़ रुपए का इजाफा हुआ और ग्रुप की वैल्यूएशन 15 लाख करोड़ रुपए के पार चली गई।
मुकेश अंबानी की स्थिति
अंबानी की नेटवर्थ वर्तमान में 98.6 अरब डॉलर है। सोमवार को उनकी दौलत में 1.42 अरब डॉलर की गिरावट आई थी और मंगलवार को रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में गिरावट के कारण उनका नुकसान और बढ़ सकता है।
वैश्विक अरबपतियों की दौलत
दुनिया के सबसे अमीर कारोबारी एलन मस्क की दौलत में 11.4 अरब डॉलर की बढ़ोतरी हुई, जिससे उनकी कुल नेटवर्थ 452 अरब डॉलर हो गई। वहीं, लैरी एलिसन की दौलत में 20.4 अरब डॉलर का इजाफा हुआ और उनकी कुल नेटवर्थ 388 अरब डॉलर हो गई।
विशेषज्ञों का कहना है कि अडानी की रफ्तार और तेजी को देखते हुए, एशिया के सबसे अमीर कारोबारी की गद्दी पर अब अंबानी की स्थिति चुनौतीपूर्ण हो गई है।