Startups को मिलेगा ₹10,000 करोड़ का नया फंड, बजट में वित्त मंत्री की अहम घोषणा
punjabkesari.in Saturday, Feb 01, 2025 - 01:54 PM (IST)
बिजनेस डेस्कः केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को 2025 का बजट पेश करते हुए नए ‘फंड ऑफ फंड्स’ की स्थापना की घोषणा की, जिसके तहत स्टार्टअप्स को ₹10,000 करोड़ की ताजा राशि मिलेगी। इस फंड का उद्देश्य स्टार्टअप्स के लिए वित्तीय सहायता बढ़ाना है और इसे एक विस्तृत दायरे के साथ स्थापित किया जाएगा।
वित्त मंत्री ने अपने आठवें बजट भाषण में बताया कि वैकल्पिक निवेश फंड (AIFs) के माध्यम से स्टार्टअप्स को ₹91,000 करोड़ से अधिक की प्रतिबद्धताएं प्राप्त हो चुकी हैं, जिसे सरकार के ₹10,000 करोड़ के फंड ऑफ फंड्स द्वारा समर्थन दिया गया है।
फंड ऑफ फंड्स (FoF) पारंपरिक निवेश मॉडल से अलग होता है, क्योंकि यह संसाधनों को इकट्ठा करके अन्य वेंचर कैपिटल या प्राइवेट इक्विटी फंड्स में निवेश करता है, बजाय इसके कि वह सीधे व्यक्तिगत कंपनियों में निवेश करे।
ग्लोबलडाटा की रिपोर्ट के अनुसार, भारतीय स्टार्टअप्स को 2023 में जनवरी से नवंबर तक वित्तीय वर्ष के दौरान 66 प्रतिशत तक फंडिंग में गिरावट का सामना करना पड़ा। इस दौरान, भारतीय स्टार्टअप्स ने 1,013 वेंचर कैपिटल सौदों में $6.9 बिलियन जुटाए, जबकि 2022 में उसी अवधि में यह आंकड़ा $20.2 बिलियन था।
वित्त मंत्री ने बताया कि स्टार्टअप्स को अब बेहतर क्रेडिट तक पहुंच प्राप्त होगी, जिसमें ₹10 करोड़ से ₹20 करोड़ तक के लोन शामिल होंगे और इस पर गारंटी शुल्क केवल 1 प्रतिशत होगा। ये लोन 'आत्मनिर्भर भारत' के लिए 27 महत्वपूर्ण क्षेत्रों में दिए जाएंगे। इसके अलावा वित्त मंत्री ने यह भी कहा कि अगले चरण के स्टार्टअप्स को उत्प्रेरित करने के लिए एक डीप टेक फंड ऑफ फंड्स की योजना पर भी विचार किया जाएगा।