90 घंटे काम करने की नसीहत देने वाले CEO की कंपनी को सरकार ने दिया झटका
punjabkesari.in Thursday, Jan 23, 2025 - 02:46 PM (IST)
बिजनेस डेस्कः डिफेंस मिनिस्ट्री ने इंजीनियरिंग सेक्टर की प्रमुख कंपनी लार्सन एंड टुब्रो (L&T) को बड़ा झटका दिया है। सरकार ने छह पनडुब्बियां खरीदने के लिए 70,000 करोड़ रुपए का टेंडर जारी किया था, जिसमें L&T ने भी बोली लगाई थी। हालांकि, डिफेंस मिनिस्ट्री का कहना है कि कंपनी ने शर्तों का पालन नहीं किया है। भारतीय नौसेना ने प्रोजेक्ट 75 इंडिया के तहत छह ऐसी पनडुब्बियों की खरीद की योजना बनाई थी, जो तीन सप्ताह तक पानी के नीचे रहने की क्षमता रखती हों। रक्षा सूत्रों के अनुसार, L&T ने स्पेनिश कंपनी Navantia के साथ प्रस्ताव दिया था लेकिन यह नौसेना की आवश्यकताओं के अनुरूप नहीं था, जिसके कारण इसे खारिज कर दिया गया है। L&T इस परियोजना में शामिल एक प्रमुख कंपनी रही है।
एलएंडटी और उसके पार्टनर ने स्पेन में अपनी महत्वपूर्ण एयर इंडिपेंडेंट प्रपल्शन प्रणाली की कार्यप्रणाली को नौसेना की टीम के सामने प्रदर्शित किया था लेकिन नेवी ने निविदा दस्तावेज में अपनी आवश्यकताओं के मुताबिक प्रणाली की मांग की। एलएंडटी की बोली खारिज होने के बाद अब सरकारी कंपनी मझगांव डॉकयार्ड ही इस ठेके को पाने की होड़ में रह गई है। उसके जर्मनी की कंपनी ThyssenKrupp Marine Systems के साथ मिलकर बोली लगाई है। चीनी नेवी के तेजी से आधुनिकीकरण के बीच भारत ने भी परमाणु और पारंपरिक दोनों तरह की कई पनडुब्बी परियोजनाओं को मंजूरी दी है।
90 घंटे काम
एलएंडडी हाल में अपने चेयरमैन और एमडी एसएन सुब्रह्मण्यम के एक बयान के कारण सुर्खियों में आई थी। Reddit पर उनका एक वीडियो आया था जिसमें वह कर्मचारियों को हफ्ते में 90 घंटे काम करने की नसीहत दे रहे थे। उनका कहना था कि अगर उनका बस चलता तो वह रविवार को भी कर्मचारियों को ऑफिस बुलाकर उनसे काम करवाते। वीडियो में वह कर्मचारियों से कह रहे हैं, 'घर पर बैठकर आप क्या करते हैं? आप अपनी पत्नी को कितनी देर तक निहार सकते हैं? चलो, ऑफिस जाओ और काम करना शुरू करो।' इस कारण वह सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल हुए थे।