BHEL ने पश्चिम बंगाल में सागरदिघी बिजली संयंत्र का निर्माण कार्य शुरू किया

punjabkesari.in Friday, Aug 07, 2020 - 04:23 PM (IST)

नई दिल्ली: सार्वजनिक क्षेत्र की इंजीनियरिंग कंपनी भेल ने शुक्रवार को कहा कि उसने पश्चिम बंगाल में 660 मेगावाट क्षमता वाले सागरदिघी सुपरक्रिटिकल तापीय बिजली परियोजना का निर्माण कार्य शूरू कर दिया है। भेल ने एक बयान में कहा कि परियोजना के लिए पूर्व इंजीनियरिंग गतिविधियों को पूरा करने के बाद ‘जीरो डेट’ से ही परियोजना का काम शुरू किया गया।

कंपनी ने कहा कि यह एक बड़ी उपलब्धि है, क्योंकि पारंपरिक रूप से काम शुरू करने में जीरो डेट के बाद कुछ महीने लगते हैं। जीरो डेट वह तारीख है, जिससे परियोजना का कार्यान्वयन शुरू होता है। कंपनी ने बताया कि यह एक बड़ी उपलब्धि है क्योंकि आमतौर पर निर्माण कार्य शुरू होने में जीरो डेट से कुछ महीनों का वक्त लगता है। इस परियोजना की अनुमानित लागत 3,500 करोड़ रुपये है और इसे भेल ने कड़ी अंतरराष्ट्रीय प्रतिस्पर्धा के बीच हासिल किया था।



 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Author

rajesh kumar

Recommended News

Related News