भारत फोर्ज को पहली तिमाही में 171.92 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ

punjabkesari.in Tuesday, Aug 13, 2019 - 01:20 PM (IST)

नई दिल्लीः वाहन कलपुर्जे बनाने वाली कंपनी भारत फोर्ज का एकीकृत शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 28 प्रतिशत घटकर 171.92 करोड़ रुपए रहा। इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में कंपनी को 238.74 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ हुआ था।

शेयर बाजार को उपलब्ध करायी गई जानकारी के अनुसार, समीक्षावधि में कंपनी की कुल आय 3.31 प्रतिशत टूटकर 2,372.79 करोड़ रुपए रही। इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में कंपनी की कुल आय 2,454.07 करोड़ रुपए थी। भारत फोर्ज के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक बी. एन. कल्याणी ने कहा कि चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही काफी चुनौतीपूर्ण रही है। इसकी अहम वजह घरेलू बाजार में मांग नकारात्मक रहना है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Supreet Kaur

Recommended News

Related News