SAIL को पहली तिमाही में ₹744.5 करोड़ का मुनाफा, ऑपरेशनल एफिशिएंसी ने दिखाया असर

punjabkesari.in Saturday, Jul 26, 2025 - 05:37 PM (IST)

नई दिल्लीः स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (SAIL) ने वित्त वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही (अप्रैल-जून) में शानदार प्रदर्शन किया है। कंपनी का नेट प्रॉफिट बढ़कर ₹744.5 करोड़ पहुंच गया, जो पिछले साल इसी अवधि में ₹81.7 करोड़ था यानी सालाना आधार पर मुनाफे में आठ गुना से अधिक की छलांग लगी है।

रेवेन्यू और खर्च में इजाफा

SAIL का कुल रेवेन्यू बढ़कर ₹26,083.90 करोड़ रहा, जो पिछले वर्ष की समान तिमाही में ₹24,174.80 करोड़ था। हालांकि, इस दौरान कंपनी का कुल खर्च भी बढ़कर ₹25,189.19 करोड़ हो गया, जो एक साल पहले ₹23,871.60 करोड़ था।

प्रबंधन का बयान

कंपनी के चेयरमैन और एमडी अमरेंदु प्रकाश ने कहा, "कंपनी का तिमाही प्रदर्शन बेहतर परिचालन दक्षता, मजबूत नकदी प्रवाह और घरेलू मांग में बढ़ोतरी का नतीजा है। वैश्विक अनिश्चितताओं के बीच सरकार से मिले सुरक्षा शुल्क और बढ़ती घरेलू खपत ने सकारात्मक असर डाला है।"

शेयरों में गिरावट

तिमाही नतीजों के बाद SAIL के शेयरों में गिरावट देखी गई। शुक्रवार को BSE पर इसका शेयर करीब 4% फिसलकर ₹130.65 पर बंद हुआ। बता दें कि एक साल पहले 1 अगस्त 2024 को शेयर ₹156.30 पर था, जबकि 2025 में यह 12 फरवरी को 99.20 रुपए तक गिर चुका था।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Related News