बर्जर पेंट्स का चौथी तिमाही का मुनाफा दोगुना से अधिक होकर 209 करोड़ रुपए पर
punjabkesari.in Wednesday, May 26, 2021 - 06:28 PM (IST)

नई दिल्लीः बर्जर पेंट्स इंडिया ने बुधवार को बताया कि परिचालन आय बढ़ने के कारण 31 मार्च, 2021 को समाप्त बीते वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में उसका एकीकृत शुद्ध मुनाफा दोगुना से अधिक होकर 208.60 करोड़ रुपए पर पहुंच गया। कंपनी ने एक साल पहले की इसी अवधि में 103.18 करोड़ रुपए का शुद्ध मुनाफा अर्जित किया था।
बर्जर पेंट्स ने बंबई शेयर बाजार को एक नियामकीय सूचना में कहा कि समीक्षाधीन तिमाही में उसकी परिचालन से होने वाली आय 2,026.09 करोड़ रुपए हो गई, जो एक साल पहले की समान अवधि में 1,354.84 करोड़ रुपए थी। कंपनी के निदेशक मंडल ने वर्ष 2020-21 के लिए प्रति इक्विटी शेयर 2.80 रुपए का लाभांश देने की सिफारिश की है। इसके लिए शेयर धारकों की मंजूरी ली जानी है।