Akshaya Tritiya 2025: सोने की खरीदारी से पहले जरूर जान लें ये बातें, वरना हो सकते हैं ठगी का शिकार
punjabkesari.in Saturday, Apr 26, 2025 - 01:32 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः सोना खरीदने के सबसे शुभ अवसरों में से एक अक्षय तृतीया इस साल 30 अप्रैल को मनाई जा रही है। इस दिन सोने के गहने, सिक्के या बार खरीदना समृद्धि और सौभाग्य का प्रतीक माना जाता है लेकिन खरीदारी के जोश में कहीं आप नकली या कम शुद्धता वाले सोने के शिकार न हो जाएं, इसके लिए जरूरी है कि कुछ अहम बातें ध्यान में रखें।
HUID नंबर से करें सोने की शुद्धता की जांच
हर असली हॉलमार्क गहने पर एक यूनिक HUID नंबर दर्ज होता है। यह छह अंकों का अल्फ़ान्यूमेरिक कोड होता है, जिसकी सत्यता आप BIS Care App के जरिए जांच सकते हैं। बिना हॉलमार्क और HUID नंबर के गहने खरीदने से बचें।
कैसे पहचानें असली हॉलमार्क
असली हॉलमार्क पर भारतीय मानक ब्यूरो (BIS) का त्रिकोणीय निशान, सोने की शुद्धता (जैसे 22K916) और हॉलमार्किंग केंद्र तथा ज्वैलर का लोगो दर्ज होता है। नकली हॉलमार्किंग से सावधान रहें और हर डिटेल सही से जांचें।
कैरेट का सही अर्थ समझें
- 24 कैरेट = 99.9% शुद्ध सोना
- 22 कैरेट = 91.6% शुद्ध सोना
- 18 और 14 कैरेट = अपेक्षाकृत कम शुद्धता
सोने की कीमत हमेशा उसकी शुद्धता के अनुपात में तय होती है। गलतफहमी से बचने के लिए 22K गहनों की कीमत 24K रेट से अनुपातिक रूप से घटाकर तय करें।
प्योरिटी सर्टिफिकेट और पक्का बिल जरूर लें
गोल्ड खरीदते वक्त प्योरिटी सर्टिफिकेट लेना न भूलें, जिसमें कैरेट क्वालिटी और हॉलमार्किंग की जानकारी हो। साथ ही पक्की पर्ची या बिल लें जिसमें सोने की शुद्धता, कैरेट, वजन, मेकिंग चार्ज और हॉलमार्किंग डिटेल्स साफ लिखी हों। इससे भविष्य में रिटर्न या एक्सचेंज में कोई परेशानी नहीं होगी।