बाटा इंडिया को दूसरी तिमाही में 44.32 करोड़ रुपए का घाटा

punjabkesari.in Wednesday, Nov 11, 2020 - 10:25 AM (IST)

नई दिल्लीः जूते, चप्पल और अन्य उत्पाद बनाने वाली कंपनी बाटा इंडिया को चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में 44.32 करोड़ रुपए का एकीकृत घाटा हुआ है। पिछले साल 2019-20 की इसी तिमाही में कंपनी ने 71.30 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ कमाया था। 

शेयर बाजार को दी जानकारी में कंपनी ने कहा कि कोरोना वायरस महामारी से पैदा हुए व्यवधान से कंपनी धीरे-धीरे उबर रही है और स्थिति सुधर रही है। इस दौरान कंपनी की परिचालन आय सालाना आधार पर 721.96 करोड़ रुपए से घटकर 367.87 करोड़ रुपए रह गई। कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी संदीप कटारिया ने कहा कि समीक्षा तिमाही में उसके स्टोर धीरे-धीरे खुलने शुरू हुए हैं। 

कंपनी ग्राहकों एवं कर्मचारियों की सुरक्षा को ध्यान में रखकर काम कर रही है। उन्होंने कहा कि लागत घटाने के सभी कदम उठाए जा रहे हैं। दीर्घावधि में इसका असर परिणामों पर दिखेगा।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

jyoti choudhary

Recommended News

Related News