नवंबर में इतने दिन बंद रहेंगे बैंक, छुट्टियों के अनुसार प्लान करें अपना काम

punjabkesari.in Friday, Oct 30, 2020 - 03:47 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः नवंबर महीने में घनतेरस, दीवाली, छठ पूजा सहित गुरु नानक जयंती का त्योहार है। ऐसे में देश के सरकारी और प्राइवेट बैंक नवंबर में कुल 8 दिन बंद रहेंगे लेकिन खास बात यह है कि 8 दिन बंद रहने के बावजूद लोगों को सिर्फ एक दिन बैंकिंग की सुविधा नहीं मिलेगी। इसकी वजह है कुछ त्योहारों की तिथि शनिवार और रविवार है। नवंबर में बैंक 5 दिन रविवाक को बंद रहेंगे और दो दिन शनिवार को जो सेकेंड शटरडे है। इन दिनों पर बैंक वैसे ही बंद रहते हैं। केवल एक दिन लोग बैंकिंग सेवा का लाभ नहीं ले पाएंगे और वह डेट है 30 नवंबर सोमवार का दिन, क्योंकि इस दिन गुरु नानक जयंती है। 

यह भी पढ़ें-  फीकी पड़ी सोने की चमक, मांग में कमी के बाद टूट सकता है 25 साल का रिकॉर्ड

देश के सभी बैंक 1 नवंबर (रविवार), 8 नवंबर (रविवार), 14 नवंबर (शनिवार), 15 नवंबर (रविवार), 22 नवंबर (रविवार), 28 नवंबर (शनिवार), 29 नवंबर (रविवार) और 30 नवंबर (सोमवार) को बंद रहेंग। इनमें 14 नंबर को दीवाली है और 30 नवंबर को गुरु नानक जयंती है लेकिन RBI की गाइडलाइंस के मुताबिक मेघालय की राजधानी शिलॉन्ग में बैंक 6 नवंबर को वांग्ला के करण बंद रहेंगे।

यह भी पढ़ें-  सरकार ने हवाई यात्रियों को दी राहत, 24 फरवरी तक किराए को लेकर मनमानी नहीं कर सकेंगी एयरलाइंस

इस दिन भी बंद रहेंगे बैंक
वहीं, अहमदाबाद, बेलापुर, बंगालिरी, गंगटोक, कानपुर, लखनऊ, मुंबई और नागपुर में सभी बैंक 16 नवंबर को भी बंद रहेंगे, क्योंकि इस दिन विक्रम संवत के हिसाब से नया साल है और चित्रगुप्त जयंती के साथ भाईदूज का त्योहार है। वहीं, 17 नवंबर को बैंक गंगटोक और इंफाल में निंगोल चक्कोउबा के अवसप पप बंद रहेंगे। वहीं, बिहार में छठ पूजा के कारण बैंक 20 और 21 नवंबर को बंद रहेंगे। वहीं, शिलॉन्ग में बैंक 23 नवंबर को सेंग कुट्सनेम के कारण बंद रहेंगे। इन छुट्टियों के दौरान सभी बैंक के ब्रांच बंद रहेंगे लेकिन मोबाइल, ऑनलाइन और इंटरनेट बैंकिंग की सुविधा चालू रहेगी।

यह भी पढ़ें-  ऑटो इंडस्ट्री के लिए तत्काल जीएसटी कटौती नहीं चाहती मारुति सुजुकी, जानिए क्यों?


सबसे ज्यादा पढ़े गए

jyoti choudhary

Related News