सितंबर में 12 दिन बंद रहेंगे बैंक, घर से निकलने से पहले चेक कर लें छुट्टियों की लिस्ट

punjabkesari.in Saturday, Aug 28, 2021 - 12:15 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः सितंबर में बैंकों 12 दिन बंद रहेंगे, इनमें दूसरे व चौथे शनिवार और रविवार की छुट्टियां भी शामिल हैं। सितंबर महीने में गणेश चतुर्थी और हरितालिका तीज जैसे त्योहार भी हैं। इसके अलावा आरबीआई ने सितंबर में देश के अलग-अलग राज्यों में बैंकों के लिए 6 छुट्टियां तय की हैं। हम आपको इनके बारे में बता रहे हैं ताकि आप समय पर बैंक से जुड़े अपने काम सही समय पर निपटा सकें।

सितंबर माह की बैंक हॉलिडे लिस्ट
5 सितंबर 2021- रविवार 
8 सितंबर 2021- श्रीमंत शंकरदेव तिथि (गुवाहाटी में बैंक बंद)
9 सितंबर 2021- हरितालिका तीज (गंगटोक में बैंक बंद)
10 सितंबर 2021- गणेश चतुर्थी/संवत्सरी (अहमदाबाद, बेलापुर, बेंगलुरू, भुवनेश्वर, चेन्नई, हैदराबाद, मुंबई, नागपुर, पणजी में बैंक हॉलिडे)
11 सितंबर 2021- गणेश चतुर्थी (दूसरा दिन), दूसरा शनिवार
12 सितंबर 2021- रविवार
17 सितंबर 2021- कर्मपूजा (रांची में बैंक बंद)
19 सितंबर 2021- रविवार
20 सितंबर 2021- इंद्रजात्रा (गंगटोक में बैंक बंद)
21 सितंबर 2021- श्री नारायण गुरु समाधि दिवस (कोच्चि, तिरुवनंतपुरम में बैंक हॉलिडे)
25 सितंबर 2021- चौथा शनिवार
26 सितंबर 2021- रविवार

अगस्त के आखिर में लगातार 4 दिन बैंक बंद
अगस्त के आखिर में छुट्टियों के चलते बैंक बंद रहने वाले हैं। 28 अगस्त को महीने का चौथा शनिवार है, लिहाजा बैंक हॉलिडे है। इसके बाद 29 अगस्त को रविवार होने के कारण बैंक की छुट्टी रहेगी। 30 अगस्त को जन्माष्टमी है, इस वजह से अहमदाबाद, चंडीगढ़, देहरादून, पटना, रायपुर, रांची, शिमला, जयपुर, जम्मू, कानपुर, लखनऊ, श्रीनगर, चेन्नई, गंगटोक आदि में बैंक बंद रहेंगे। महीने के आखिरी दिन 31 अगस्त को तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में कृष्ण अष्टमी की वजह से बैंक नहीं खुलेंगे।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Recommended News

Related News