5 days Bank Closed: 27 अक्टूबर से 2 नवंबर तक 5 दिन बंद रहेंगे बैंक, देखें आपके शहर में कौन-से दिन छुट्टी

punjabkesari.in Monday, Oct 27, 2025 - 10:51 AM (IST)

बिजनेस डेस्कः त्योहारों के सीजन में देशभर में छुट्टियों की बौछार जारी है। अगर आप इस हफ्ते बैंक से जुड़ा कोई जरूरी काम निपटाने की योजना बना रहे हैं, तो सावधान रहें 27 अक्टूबर से 2 नवंबर 2025 के बीच बैंकों में पांच दिन का अवकाश रहेगा। इन छुट्टियों में छठ पूजा, सरदार पटेल जयंती, कन्नड़ राज्योत्सव और इगास बग्वाल जैसे पर्व शामिल हैं।

छठ पूजा के चलते बिहार-झारखंड में बैंक बंद

सोमवार, 27 अक्टूबर को कोलकाता, पटना और रांची में बैंक छठ पूजा के कारण बंद रहेंगे। इसके अगले दिन, 28 अक्टूबर को भी बिहार और झारखंड में बैंकिंग सेवाएं ठप रहेंगी यानी इन राज्यों में लगातार चार दिन का बैंक हॉलिडे रहेगा (साप्ताहिक छुट्टी समेत)।

गुजरात, कर्नाटक और उत्तराखंड में भी छुट्टियां

  • 31 अक्टूबर (शुक्रवार) को गुजरात में सरदार वल्लभभाई पटेल जयंती के अवसर पर बैंक बंद रहेंगे।
  • 1 नवंबर (शनिवार) को कर्नाटक में कन्नड़ राज्योत्सव और उत्तराखंड में इगास बग्वाल के मौके पर बैंक बंद रहेंगे।
  • 2 नवंबर (रविवार) को साप्ताहिक अवकाश रहेगा, जिससे पूरे देश में बैंकों के शटर डाउन रहेंगे।

RBI हॉलिडे लिस्ट (27 अक्टूबर - 2 नवंबर 2025)

  • 27 अक्टूबर – छठ पूजा (पश्चिम बंगाल, बिहार, झारखंड)
  • 28 अक्टूबर – छठ पूजा (बिहार, झारखंड)
  • 31 अक्टूबर – सरदार पटेल जयंती (गुजरात)
  • 1 नवंबर – कन्नड़ राज्योत्सव (कर्नाटक), इगास बग्वाल (उत्तराखंड)
  • 2 नवंबर – रविवार (साप्ताहिक अवकाश)

डिजिटल बैंकिंग सेवाएं रहेंगी चालू

इन छुट्टियों का असर ऑनलाइन बैंकिंग सेवाओं पर नहीं पड़ेगा। UPI, IMPS, NEFT, RTGS और ATM सेवाएं सामान्य रूप से उपलब्ध रहेंगी। यानी ग्राहक डिजिटल माध्यमों से अपने सभी काम आसानी से निपटा सकते हैं।

अक्टूबर में कुल 21 दिन बैंक बंद

त्योहारों, क्षेत्रीय पर्वों और साप्ताहिक छुट्टियों को मिलाकर अक्टूबर में कुल 21 दिन बैंकों में अवकाश रहा है। ऐसे में अगर आपके पास कोई जरूरी बैंकिंग कार्य बाकी है, तो उसे छुट्टियों से पहले पूरा कर लें ताकि असुविधा न हो।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Related News