अब बैंकों का बदलेगा समय, हफ्ते में 2 दिन रहेगी छुट्टी!

punjabkesari.in Tuesday, Aug 08, 2017 - 11:53 AM (IST)

नई दिल्लीः कामकाजी होने के कारण अगर आप बैंकों का काम शनिवार को निपटाते हैं तो आपके लिए एक बुरी खबर है। क्योंकि बैंकों के खुलने और बंद होने का समय बदल सकता है। हो सकता है कि बैंक सुबह 10 बजे खुलने के बजाय 9.30 बजे से खुलें और शाम को 4 बजे तक ग्राहकों के काम निपटाएं। अगर ऐसा होता है तो बैंक कर्मचारी हफ्ते में सिर्फ 5 दिन ही काम करेंगे। इसके तहत शनिवार और रविवार को बैंक बंद रहेंगे।

बैंककर्मियों ने रखी 2 छुट्टियों की मांग
जानकारी के अनुसार बैंक यूनियन की हाल ही में हुई बैठकों में विचार किया गया है कि अब सभी कर्मचारी ज्यादा समय देकर लोगों के काम करने के लिए तैयार हैं लेकिन हफ्ते में उन्होंने दो छुट्टी की मांग रखी है। फिलहाल बैंक खुलने का समय सुबह 10 बजे है। इस मामले को लेकर पहले दौर की बातचीत हो चुकी है और ऐसा कयास लगाया जा रहा है कि इस महीने होने वाली दूसरे दौर की बातचीत में इस फैसले पर मुहर लग सकती है।
PunjabKesari
सरकार भी है सहमत
सरकार भी बैंकों के इस विचार पर सैद्धांतिक रूप से सहमत है। सरकार का कहना है कि बैंक ग्राहकों की संख्या में दिन प्रतिदिन इजाफा हो रहा है इसलिए बैंक कर्मचारियों को ग्राहकों के काम के लिए ज्यादा समय देना चाहिए। शनिवार को शेयर मार्कीट बंद होता है और कारोबार से संबंधित कामकाज कम रहता है। इसलिए हफ्ते में दो छुट्टी बैंक कर्मचारियों को दी जा सकती है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News