Bank of Japan को सता रहा डर, टैरिफ की मार से कंपनियों के मुनाफे पर मंडराया संकट

punjabkesari.in Monday, Apr 07, 2025 - 02:00 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः बैंक ऑफ जापान (BoJ) ने सोमवार को कहा है कि अमेरिकी टैरिफ के चलते कई कंपनियों को उत्पादन और मुनाफे पर असर का डर सता रहा है। BoJ ने कहा कि अब तक जापानी अर्थव्यवस्था मध्यम गति से सुधार की राह पर थी लेकिन नई टैरिफ नीति इस रिकवरी को पटरी से उतार सकती है।

BoJ की एक हालिया समीक्षा बैठक में नौ प्रमुख सेक्टरों की स्थिति का आकलन किया गया, जिसमें अधिकतर क्षेत्रों में या तो सुधार देखा गया या स्थिरता बनी रही। हालांकि, नई रिपोर्ट में कहा गया है कि “अर्थव्यवस्था को लेकर अनिश्चितता बढ़ रही है और कुछ कंपनियों ने संभावित नुकसान को लेकर चिंता जताई है।”

BoJ के एक अधिकारी ने बताया कि यह रिपोर्ट अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप द्वारा घोषित रेसिप्रोकल टैरिफ के असर को पूरी तरह शामिल नहीं करती, क्योंकि सर्वे उस घोषणा से पहले किया गया था।

अब तक की स्थिति

  • विदेशी पर्यटकों की खरीदारी और लक्जरी सामानों की मांग के चलते घरेलू खपत को सहारा मिल रहा है।
  • कंपनियां कैपिटल एक्सपेंडिचर (Capex) बढ़ाने के लिए अभी भी इच्छुक हैं।
  • कई सेक्टरों में वेतन वृद्धि हो रही है, हालांकि छोटे व्यवसायों में यह रफ्तार धीमी है।
  • कंपनियां बढ़ती इंपोर्ट लागत का बोझ ग्राहकों पर डाल रही हैं, कुछ ने कीमतें बढ़ाने की भी योजना बनाई है।

आने वाला खतरा

ट्रंप ने जापानी ऑटोमोबाइल पर 25% आयात टैक्स और अन्य जापानी सामानों पर 24% रेसिप्रोकल टैरिफ लगाने की घोषणा की है। विश्लेषकों का मानना है कि इससे जापान की आर्थिक वृद्धि दर में 0.8% तक की गिरावट आ सकती है। जापान जो बड़े पैमाने पर निर्यात पर निर्भर है, के लिए यह झटका गंभीर हो सकता है।

आगे क्या होगा?

BoJ की अगली नीति बैठक 30 अप्रैल से 1 मई को होगी। इस बैठक में ब्याज दरों को 0.5% पर यथावत रखने की संभावना है। साथ ही, नई तिमाही आर्थिक रिपोर्ट भी जारी की जाएगी, जिसमें टैरिफ के प्रभाव की अधिक स्पष्ट तस्वीर सामने आ सकती है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Related News