बैंक ऑफ इंडिया को दिसंबर तिमाही में हुआ 138 करोड़ रुपए का शुद्ध एकीकृत लाभ

punjabkesari.in Friday, Jan 31, 2020 - 01:45 PM (IST)

नई दिल्लीः बैंक ऑफ इंडिया का एकीकृत शुद्ध लाभ 2019-20 की दिसंबर तिमाही में 138.20 करोड़ रुपए रहा। साल भर पहले की समान तिमाही में बैंक को 4,643.71 करोड़ रुपए का घाटा हुआ था। बैंक ने बीएसई को बताया कि आलोच्य तिमाही के दौरान उसकी कुल आय साल भर पहले के 11,791.16 करोड़ रुपए की तुलना में बढ़कर 13,430.53 करोड़ रुपए पर पहुंच गई।

बैंक ने कहा कि इस दौरान गैर-निष्पादित परिसंपत्तियों (एनपीए) तथा आकस्मिक खर्चों के लिए प्रावधान 9,123.65 करोड़ रुपए से कम होकर 4,028.03 करोड़ रुपए पर आ गया। इनमें एनपीए संबंधी प्रावधान एक साल पहले की इसी अवधि के 9,201.55 करोड़ रुपए की तुलना में कम होकर 3,779.37 करोड़ रुपए रहा। इस दौरान बैंक की सकल एनपीए साल भर पहले के 16.31 प्रतिशत से कम होकर 16.30 प्रतिशत पर आ गई लेकिन इसी दौरान शुद्ध एनपीए 5.87 प्रतिशत से बढ़कर 5.97 प्रतिशत पर पहुंच गई।

एकल आधार पर बैंक को दिसंबर तिमाही में 105.52 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ हुआ। साल भर पहले बैंक को एकल आधार पर 4,737.56 करोड़ रुपए का घाटा हुआ था। एकल आधार पर बैंक की आय इस दौरान 11,701.84 करोड़ रुपए से बढ़कर 13,338.09 करोड़ रुपए पर पहुंच गई।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

jyoti choudhary

Related News