NSIC को 155.5 करोड़ रुपए की बैंक गारंटी दी गई: UBI

punjabkesari.in Saturday, Mar 17, 2018 - 05:30 PM (IST)

नई दिल्लीः यूनाइटेड बैंक आफ इंडिया (यू.बी.आई.) ने आज कहा कि उसने राष्ट्रीय लघु उद्योग निगम (एन.एस.आई.सी.) को 155.5 करोड़ रुपए की बैंक गारंटी जारी की थी। बैंक के अनुसार यह गारंटी 100 प्रतिशत मार्जिन पर जारी की गई।

उल्लेखनीय है कि प्रवर्तन निदेशालय ने 2016 में यू.बी.आई. में 173 करोड़ रुपए से अधिक की कथित धोखाधड़ी के मामले में मनी लांड्रिंग का मामला दर्ज किया था। यह मामला पश्चिम बंगाल में एन.एस.आई.सी. से जुड़ा है। यू.बी.आई. ने इस बारे में बी.एस.ई. को सूचित किया है, 'हम स्पष्ट करना चाहेंगे कि बैंक ने एन.एस.आई.सी. को 155.50 करोड़ रुपए की बैंक गारंटी 100 प्रतिशत मार्जिन के बदले जारी की गई।'
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News