बंधन बैंक का चौथी तिमाही का मुनाफा 58% घटकर 808 करोड़ रुपए पर
punjabkesari.in Saturday, May 20, 2023 - 01:17 PM (IST)

नई दिल्लीः बंधन बैंक का शुद्ध मुनाफा मार्च 2023 को समाप्त तिमाही में 58 प्रतिशत घटकर 808 करोड़ रुपए रहा। कोलकाता स्थित निजी बैंक ने एक साल पहले इसी तिमाही में 1,902 करोड़ रुपए का शुद्ध मुनाफा अर्जित किया था। बंधन बैंक ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि तिमाही के दौरान बैंक की कुल आय एक साल पहले के 4,844 करोड़ रुपए से बढ़कर 4,897.38 करोड़ रुपए हो गई।
बैंक के निदेशक मंडल ने 31 मार्च, 2023 को समाप्त वर्ष के लिए 10 रुपए के अंकित मूल्य वाले प्रत्येक शेयर पर 1.50 रुपए यानी 15 प्रतिशत के लाभांश की सिफारिश की है। पूरे वित्त वर्ष 2022-23 में बैंक का शुद्ध लाभ घटकर 2,507 करोड़ रुपए रहा जो इससे पूर्व वित्त वर्ष में 3,457 करोड़ रुपए था।