हेल्थकेयर सेक्टर में उतरने की तैयारी में Bajaj Group, देश के इन शहरों में खोल सकता है Hospitals

punjabkesari.in Monday, Aug 05, 2024 - 01:05 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः करीब 98 साल पुराना बजाज ग्रुप (Bajaj Group) अब हेल्थकेयर सेक्टर (healthcare sector) में उतरने की तैयारी कर रहा है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, बजाज ग्रुप की योजना एक हॉस्पिटल चेन खोलने की है जिसकी शुरुआत मेट्रो शहरों से होगी। बता दें कि यह ग्रुप हेल्थ इंश्योरेंस में पहले से ही एक्टिव है। आज इस ग्रुप की वैल्यू करीब 1.46 लाख करोड़ रुपए है। 

इस ग्रुप के संरक्षक रहे राहुल बजाज (Rahul Bajaj) का फरवरी 2022 में निधन हो गया था। उनके निधन के बाद इस बिजनेस हाउस का यह पहला बड़ा विविधीकरण होगा। हेल्थकेयर बिजनेस में उतरने का प्लान अभी शुरुआती चरण में है। बताया जाता है कि हेल्थकेयर बिजनेस के लिए ग्रुप एक नई कंपनी बनाएगा। यह भी पता चला है कि बजाज ग्रुप की कंपनी मुकंद लिमिटेड में कॉर्पोरेट रणनीति के प्रमुख नीरव बजाज इस बिजनेस की देखरेख कर रहे हैं और नई कंपनी का नेतृत्व करने की संभावना है। नीरव, मुकंद के चेयरमैन और एमडी नीरज बजाज के बेटे हैं। वह बजाज ऑटो के चेयरमैन भी हैं।

PunjabKesari

अंतिम रूप देना अभी बाकी

हेल्थकेयर बिजनेस के लिए निवेश योजनाओं को अभी अंतिम रूप दिया जाना बाकी है। एक व्यक्ति ने कहा कि एक बार में बड़ी रकम लगाने के बजाय, समूह व्यवसाय द्वारा हासिल की गई उपलब्धियों के आधार पर चरणों में निवेश करने की संभावना है। सूत्र ने बताया कि नए उद्यम ने मुंबई के लोअर परेल में एक ऑफिस भी बना लिया है। ग्रुप की मुख्य इकाइयों में बजाज होल्डिंग्स एंड इन्वेस्टमेंट्स (समूह निवेश फर्म), बजाज ऑटो (2 और 3-पहिया वाहन), बजाज फिन्सर्व (वित्तीय सेवाएं, बीमा), मुकंद इंडस्ट्रीज (स्पेशलिटी स्टील, इंडस्ट्रियल्स), बजाज इलेक्ट्रिकल्स (उपभोक्ता उपकरण) और हरक्यूलिस होइस्ट (मटेरियल हैंडलिंग) शामिल हैं।

PunjabKesari

ऐसी है मुकंद इंडस्ट्री के शेयरों की स्थिति

अभी मुकंद कंपनी के शेयर की कीमत 179.50 रुपए है। कंपनी से निवेशकों को बहुत अच्छा रिटर्न नहीं मिला है। पिछले 6 महीने में कंपनी के शेयरों ने निवेशकों को करीब 10 फीसदी का नुकसान दिया है। बात अगर एक साल के रिटर्न की करें तो यह भी बहुत ज्यादा नहीं है। एक साल में कंपनी ने। फीसदी से थोड़ा सा ही ज्यादा रिटर्न दिया है। हालांकि 5 साल में कंपनी ने 400 फीसदी से ज्यादा रिटर्न दिया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Related News