बजाज ऑटो की कुल बिक्री सितंबर में 20 फीसदी गिरी

punjabkesari.in Tuesday, Oct 01, 2019 - 12:23 PM (IST)

नई दिल्लीः बजाज ऑटो की कुल बिक्री सितंबर महीने में 20 फीसदी गिरकर 4,02,035 इकाई पर रही। कंपनी ने मंगलवार को यह जानकारी दी। कंपनी ने पिछले साल इसी महीने में 5,02,009 वाहन बेचे थे। बजाज ऑटो ने शेयर बाजार को बताया कि इस साल सितंबर में उसकी घरेलू बाजार में बिक्री 31 फीसदी गिरकर 2,15,501 वाहन रही।

एक साल पहले इसी महीने में उसने 3,11,503 इकाइयों की बिक्री की थी। इस दौरान, कुल मोटरसाइकिल बिक्री 22 फीसदी गिरकर 3,36,730 इकाइयों पर रही। एक साल पहले इसी महीने में उसने 4,30,939 मोटरसाइकिलें बेची थीं। कंपनी ने कहा कि वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री सितंबर 2018 में 71,070 इकाइयों से सितंबर 2019 में 65,305 इकाइयों पर आ गई। इस दौरान आठ फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है। बजाज का सितंबर महीने में निर्यात दो फीसदी गिरकर 1,86,534 वाहन रहा। एक साल पहले इसी महीने उसने 1,90,506 वाहनों का निर्यात किया था। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Supreet Kaur

Recommended News

Related News