ग्रेटर नोएडा में बन रहा फूड पार्क अंतर्राष्ट्रीय राष्ट्रीय स्तर का होगाः बाबा रामदेव

punjabkesari.in Monday, Nov 07, 2016 - 03:07 PM (IST)

नई दिल्लीः  उत्तर प्रदेश सरकार की कैबिनेट ने पतंजलि आयुर्वेद को जमीन दिए जाने के बारे में प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। कुछ समय पहले रामदेव ने इस संबंध में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से मुलाकात की थी।

ग्रेटर नोएडा में बनाया जा रहा फूड पार्क अंतर्राष्ट्रीय स्तर का होगा और यहां से विदेशों में निर्यात करने के लिए भी सामान तैयार होगा। उम्मीद की जा रही है कि पतंजलि आयुर्वेद का फूड पार्क डेढ़ साल में बन कर तैयार हो जाएगा और इसके बाद वहां करीब दस हजार लोगों को नौकरी मिल सकेगी।

पतंजलि आयुर्वेद लगातार अपने प्रोडक्ट्स का दायरा बढ़ा रहा है और दवाई कॉस्मेटिक्स से लेकर हैल्थ प्रोडक्ट्स में मल्टीनैशनल कंपनियों को कड़ी टक्कर दे रहा है। उत्तर प्रदेश के अलावा पतंजलि आयुर्वेद मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, जम्मू-कश्मीर में भी कारखाना लगा रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News