बाबा रामदेव के 3 चैनलों को मिली I&B मिनिस्ट्री से मंजूरी

punjabkesari.in Saturday, May 26, 2018 - 01:58 PM (IST)

नई दिल्लीः योग गुरु बाबा रामदेव की कंपनी वेदिक ब्रॉडकास्ट लिमिटेड (वीबीएल) को  3 चैनल लॉन्च करने की मंजूरी मिल गई है। अगले महीने ये तीनों चैनल तमिल, तेलुगू और कन्नड़ भाषाओं में लॉन्च होंगे। कुछ महीनों पहले ही ऐप्लिकेशन में कमियों के चलते इन चैनलों को मंजूरी नहीं मिली थी।

वैदिक ज्ञान का होगा प्रसार
वीबीएल को योग गुरु और पतंजलि के संस्थापक बाबा रामदेव के करीबी सहयोगी आचार्य बालकृष्ण द्वारा नियंत्रित किया जाता है। सूचना और प्रसारण मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौर ने वीबीएल के 3 चैनलों के लिए मंजूरी दी। पतंजलि उत्पादों के प्रवक्ता एसके तिजारावाला ने बताया कि इन चैनलों का लक्ष्य दक्षिण भारत में वैदिक ज्ञान का प्रसार करना होगा। उन्होंने कहा, 'ऐसा पहले ही हो जाना चाहिए था, लेकिन मैं शुक्रगुजार हूं कि ऐसा हो गया। हमने जरूरी औपचारिकताओं को पूरा कर लिया। अब सिर्फ सैटलाइट से जुड़ी मंजूरी का इंतजार है, जो अगले कुछ दिनों में मिल सकती है।'

जुलाई में लॉन्च होगा मलयालम चैनल 
तिजारावाला ने बताया, 'नेटवर्क के मलयालम चैनल को जुलाई में लॉन्च किया जाएगा। कंपनी ने योग अध्याय, आयुर्वेद आदि को मिलाकर 400 घंटे का कॉन्टेंट तैयार कर लिया है, जिसे दक्षिण भारतीय भाषाओं में डब किया गया है।'


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Supreet Kaur

Recommended News

Related News