Axis Bank ने FD की ब्याज दरों में किया बदलाव, जानिए नई दरें

punjabkesari.in Monday, Mar 22, 2021 - 02:59 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः प्राइवेट सेक्टर के एक्सिस बैंक ने एफडी (FDs) पर ब्याज दरों में संशोधन कर दिया है। नई ब्याज दरें 18 मार्च से लागू हो गई हैं। बैंक के ग्राहक 7 दिनों से लेकर 10 साल तक के लिए एफडी करा सकते हैं। संशोधन के बाद, एक्सिस बैंक 7 दिनों और 29 दिनों की एफडी पर 2.50 फीसदी की ब्याज दर की पेशकश कर रहा है। इसके अलावा 30 दिन से लेकर 3 महीने तक की एफडी पर 3 फीसदी की दर से ब्याज दिया जा रहा है। वहीं, 3 महीने से लेकर 6 महीने तक की एफडी पर 3.5 फीसदी की दर से ब्याज दिया जा रहा है।

छह महीने से 11 महीने 25 महीने से कम अवधि में मैच्योर होने वाली एफडी के लिए एक्सिस बैंक 4.40 फीसदी ब्याज दे रहा है। वहीं, 11 महीने 25 दिन से 1 वर्ष 5 दिन की FD पर ब्याज दर 5.15 फीसदी और 1 वर्ष 5 दिन से 18 माह से कम FD की ब्याज दर 5.10 फीसदी है। 18 महीने से 2 साल से कम की टर्म डिपॉजिट पर एक्सिस बैंक 5.25 फीसदी ब्याज ऑफर कर रहा है।

एक्सिस बैंक लेटेस्ट एफडी रेट्स 18 मार्च से प्रभावी हो गए हैं

  • 7 दिन से 29 दिन - 2.50%
  • 30 दिन से 90 दिन - 3%
  • 3 महीने < 6 महीने - 3.5%
  • 6 महीने < 11 महीने - 4.40%
  • 11 महीने < 11 महीने 25 दिन - 4.40%
  • 11 महीने 25 दिन < 1 साल 5 दिन - 5.15%
  • 1 साल 5 दिन < 18 महीने - 5.10%
  • 18 महीने < 2 साल - 5.25%
  • 2 साल < 5 महीने - 5.40%
  • 5 साल से 10 साल - 5.75%

Axis Bank सीनियर सिटीजन को कितना ब्याज दे रहा?
सीनियर सिटीजन की अगर बात करें तो बैंक की ओर से इनको एफडी पर ज्यादा ब्याज की सुविधा मिल रही है। सीनियर सिटीजन को 2.5 फीसदी से 6.50 फीसदी तक ब्याज की सुविधा दी जाती है। इसके अलावा 7 दिन से लेकर 10 साल तक के लिए एफडी की सुविधा मिलती है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Recommended News

Related News