Axis और Tata MF ने Silver ETF में निवेश पर लगाई रोक, चांदी की कमी बनी वजह
punjabkesari.in Tuesday, Oct 14, 2025 - 01:59 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः बाजार में फिजिकल सिल्वर की कमी के चलते Axis Mutual Fund और Tata Mutual Fund ने अपने Silver ETF Fund of Funds (FoFs) में नए निवेश को अस्थायी रूप से रोक दिया है। यह रोक 14 अक्टूबर, 2025 से प्रभावी हो गई है। इससे पहले Kotak, UTI और SBI Mutual Fund भी ऐसा ही कदम उठा चुके हैं।
यह भी पढ़ें: चांदी ने तोड़ा 45 साल का रिकॉर्ड, मची हलचल, क्या है भविष्य का अनुमान
बाजार में क्या हो रहा है?
फंड हाउसेज के अनुसार, चांदी की कमी के कारण Silver ETF की कीमतें उनके वास्तविक मूल्य (iNAV) से कहीं अधिक पर ट्रेड कर रही हैं। Tata MF ने कहा कि जब तक सप्लाई सामान्य नहीं होती, नए निवेश, स्विच-इन और नई SIP को अस्थायी रूप से रोका गया है।
प्रीमियम कितना बढ़ा?
सोमवार को ज्यादातर सिल्वर ETF अपने iNAV से 5-10% प्रीमियम पर ट्रेड कर रहे थे। पिछले छह महीनों में ये ETF लगभग 77% तक बढ़ चुके हैं।
यह भी पढ़ें: अचानक 90% गिर गई Tata Group के इस शेयर की वैल्यू! जानें क्या है सच
इसका मतलब क्या है?
सिल्वर ETF असली चांदी पर आधारित होते हैं। जब बाजार में चांदी की कमी होती है, तो फंड नई यूनिट नहीं बना पाते। इस वजह से उनकी कीमत असली मूल्य से अधिक हो जाती है। जैसे ही सप्लाई सामान्य होगी, फंड कंपनियां फिर से नए निवेश की अनुमति देंगी।
यह भी पढ़ें: दिवाली से पहले करोड़ों सदस्यों को EPFO का सरप्राइज, दिया 100% withdraw का तोहफा
इन पर नहीं लगी हुई रोक
नए सब्सक्रिप्शन पर रोक लगी हुई है लेकिन मौजूदा निवेशक इससे अप्रभावित रहेंगे। टाटा एमएफ ने स्पष्ट किया है कि: पहले से रजिस्टर्ड मौजूदा एसआईपी और एसटीपी निर्धारित समय पर जारी रहेंगे। रिडेम्पशन, स्विच-आउट और सिस्टमैटिक विड्रॉल प्लान (एसडब्ल्यूपी) सामान्य रूप से संसाधित किए जाएंगे। 13 अक्टूबर, 2025 को दोपहर 3:00 बजे से पहले जमा किए गए ट्रांजेक्शन लागू एनएवी पर स्वीकार और प्रोसेस्ड किए जाएंगे। निलंबन अस्थायी है और यह अगली सूचना तक ही जारी रहेगा। यह कदम ऐसे समय में उठाया गया है जब भारतीय चांदी बाजार सप्लाई की तंगी का सामना कर रहा है।