Asian Paints के मुनाफे में 10.1% की बढ़ोतरी

punjabkesari.in Thursday, May 11, 2017 - 05:37 PM (IST)

नई दिल्लीः वित्त वर्ष 2017 की चौथी तिमाही में एशियन पेंट्स का मुनाफा 10.1 फीसदी बढ़कर 479.6 करोड़ रुपए हो गया है। वित्त वर्ष 2016 की चौथी तिमाही में एशियन पेंट्स का मुनाफा 435.5 करोड़ रुपए रहा था। वित्त वर्ष 2017 की चौथी तिमाही में एशियन पेंट्स की आय 8.9 फीसदी बढ़कर 4416.2 करोड़ रुपए पर पहुंच गई है। वित्त वर्ष 2016 की चौथी तिमाही में एशियन पेंट्स की आय 4054 करोड़ रुपए रही ।

साल दर साल आधार पर जनवरी-मार्च तिमाही में एशियन पेंट्स का एबिटडा 697.2 करोड़ रुपए से बढ़कर 711.8 करोड़ रुपए रहा है। सालाना आधार पर जनवरी-मार्च तिमाही में एशियन पेंट्स का एबिटडा मार्जिन 17.2 फीसदी से घटकर 16.1 फीसदी रहा है। एशियन पेंट्स के मुताबिक चौथी तिमाही में भारतीय डेकोरेटिव कारोबार में 10 फीसदी से कम की ग्रोथ देखने को मिली है। हालांकि ऑटो ओ.ई.एम. और सामान्य इंडस्ट्रियल कारोबार में अच्छी मांग देखने को मिल रही है। नेपाल, फिजी, ओमान, बहरीन और जमैका जैसे बाजारों में प्रदर्शन काफी दमदार रहा है। 

हैवेल्स के शुद्ध लाभ में 74 प्रतिशत गिरावट 
उपभोक्ता इलेक्ट्रिक उत्पाद बनाने वाली कंपनी हैवेल्स इंडिया का मार्च में समाप्त चौथी तिमाही में एकल शुद्ध लाभ 74.10 प्रतिशत घटकर 94.70 करोड़ रुपए रहा। इससे पिछले वित्त वर्ष 2015-16 की जनवरी-मार्च तिमाही में कंपनी का शुद्ध लाभ 365.74 करोड़ रुपए था। बंबई शेयर बाजार को दी गई जानकारी के अनुसार आलोच्य अवधि में कंपनी की कुल आय 1,873.44 करोड़ रुपए रही, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही की कुल आय 1,598.18 करोड़ रुपए से 17.22 प्रतिशत अधिक है। कंपनी का कुल व्यय इस दौरान 18.93 प्रतिशत बढ़कर 1,639.77 करोड़ रुपए रहा, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में 1,378.67 करोड़ रुपए था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News