रिजर्व बैंक नीतिगत दर में 0.5 प्रतिशत कटौती कर सकता है: पनगढिय़ा

punjabkesari.in Saturday, Sep 19, 2015 - 10:13 AM (IST)

नई दिल्ली: नीति आयोग के उपाध्यक्ष अरविंद पनगढिय़ा ने उम्मीद जताई कि रिजर्व बैंक इस महीने में नीतिगत दर में 0.5 प्रतिशत की कटौती कर सकता है। अमरीकी फेडरल रिजर्व द्वारा यथास्थिति बनाए रखने के बाद उन्होंने यह बात कही। उन्होंने कहा, "अमरीकी फेडरल रिजर्व की घोषणा नया कुछ नहीं हुआ। चूंकि लोग ब्याज दर में वृद्धि की उम्मीद कर रहे थे, एेसे में ब्याज दर में यथास्थिति बने रहने से बाजार में एक सकारात्मक प्रतिक्रिया आई है।"

पनगढिय़ा ने कहा, "सकारात्मक परिदृश्य को देखते हुए मैं उम्मीद करता हूं कि रिजर्व बैंक नीतिगत दर में कटौती करेगा।" उन्होंने कहा कि मुद्रास्फीति न्यूनतम स्तर पर है, एेसे में रिजर्व बैंक द्विमासिक मौद्रिक नीति समीक्षा में नीतिगत दर में 0.50 प्रतिशत की कटौती कर सकता है। हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि इस बारे मेंं निर्णय अंतत: रिजर्व बैंक के गवर्नर रघुराम राजन को ही करना है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News