फ्लिपकार्ट के ग्राहकों को 24 घंटे के भीतर मिलेगा रिफंड

punjabkesari.in Monday, Aug 31, 2015 - 03:01 PM (IST)

नई दिल्ली: ई-कॉमर्स क्षेत्र की दिग्गज फ्लिपकार्ट ने आज अपनी तत्काल रिफंड सुविधा शुरू की जिसके तहत ग्राहकों को उत्पाद लौटाने के 24 घंटे के भीतर रिफंड प्राप्त करने में मदद मिलेगी। इससे पहले, रिफंड प्रक्रिया में 3 से 5  कारोबार दिवस लगते थे।  

फ्लिपकार्ट ने एक बयान में कहा, ''''अभिनव प्रयोग की यात्रा जारी रखते हुए यह नयी भुगतान व्यवस्था शुरू की गई है। फ्लिपकार्ट का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि कैश ऑन डिलीवरी (सीआेडी) आर्डरों के लिए रिफंड, उत्पाद के फ्लिपकार्ट के पास पहुंचते ही कर दिया जए।'''' कंपनी ने कहा कि तत्काल भुगतान प्रणाली का उपयोग कर तत्काल रिफंड की प्रक्रिया पूरी की जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News