DGFT ने शुरू किया एंड्रॉयड एप्प

punjabkesari.in Tuesday, Jun 30, 2015 - 09:41 AM (IST)

नई दिल्ली: वाणिज्य मंत्रालय कारोबार करना सुगम बनाने एवं अंतरराष्ट्रीय व्यापार कागजी कार्रवाई रहित करने की दिशा में आने वाले दिनों में कई उपाय करेगा। वाणिज्य सचिव राजीव खेर ने दो मोबाइल एप्लीकेशंस पेश किए जिसके जरिए विदेश व्यापार महानिदेशालय (डीजीएफटी) की ज्यादातर सेवाओं तक पहुंच की सुविधा होगी।

मोबाइल एप्स लांच करते हुए खेर ने कहा कि डीजीएफटी व्यापारियों के लिए प्रक्रियाओं को आसान करने के कदम उठाने पर ध्यान दे रहा है। उन्होंने कहा, ‘‘आने वाले दिनों में मंत्रालय सरलीकरण एवं कारोबार सुगमता, प्रौद्योगिकी के इस्तेमाल एवं डिजिटल चीजों पर ध्यान केंद्रित करने जा रहा है जिससे अंतरराष्ट्रीय व्यापार को कागजी कार्रवाई से मुक्त किया जा सके।’’  
 
खेर ने कहा कि डीजीएफटी के एंड्रायड एप्प - डीजीएफटी के जरिए इसकी ज्यादातर सेवाओं तक पहुंच आसान हो जाएगी। इस एप्प को सहायक डीजीएफटी गगन दीप द्वारा विकसित किया गया है। दीप 2011 बैच के आईटीएस (भारतीय व्यापार सेवा) अधिकारी हैं। इस एप्प से निर्यातक एवं आयातक विदेश व्यापार नीति एवं अन्य संबद्ध दस्तावेजों की संपूर्ण जानकारी ले सकेंगे। इसके अलावा, व्यापारी निर्यात आंकड़ों, शुल्क दरों के बारे में जान सकेंगे एवं अपने आवेदन की स्थिति पर नजर रख सकेंगे।  
 
खेर ने एक दूसरा एप्प ‘डीएवीए’ भी लांच किया जिसके जरिए एक आयातक एक दवा की प्रमाणिकता की जांच कर सकता है। 

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News