भारत में धाक जमाने के बाद अब ये हैं बर्गर किंग का नया प्लान!

punjabkesari.in Sunday, Jun 28, 2015 - 04:03 PM (IST)

मुंबई: वैश्विक फास्ट फूड श्रृंखला बर्गर किंग भारत में अपने शाकाहार मेन्यू को ब्रिटेन जैसे अन्य देशों में भी पेश करने की तैयारी में है। कंपनी ने भारत के अनुकूल विशेष रूप से वेज मेन्यू तैयार किया है। भारत में नवंबर, 2014 में परिचालन शुरू करने वाली बर्गर किंग ने उस समय छह शाकाहारी स्नैक्स, सैंडविच व प्रवेश स्तर के बर्गरों को अपने मेन्यू में शामिल किया था। 

बर्गर किंग इंडिया के मुख्य कार्यकारी अधिकारी राज वर्मन ने कहा, ‘यहां मिली प्रतिक्रिया के बाद हमारा वैश्विक प्रबंधन इनमें से कुछ विकल्पों को अन्य शाकाहार अनुकूल देशों मसलन ब्रिटेन के बाजारों में पेश करने की तैयारी में है।’ यहां बर्गर किंग की मास्टर फ्रेंचाइजी निजी इक्विटी कंपनी एवरस्टोन कैपिटल को मेन्यू का पूर्ण नियंत्रण दिया गया है। वर्मन ने कहा कि भारतीय बाजार में हम स्थानीय स्तर पर शाकाहारी उत्पादों का विकास करते हैं, जो यहां के अनुकूल हैं। 

 

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News