निफ्टी 8319 पर बंद, सैंसेक्स 27500 के करीब

punjabkesari.in Thursday, May 28, 2015 - 04:26 PM (IST)

मुंबईः एक्सपायरी वाले दिन बाजार में काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिला। बाजार ने वैसे तो शुरुआत अच्छी की थी, लेकिन तेजी ज्यादा समय तक टिक नहीं सकी। कारोबार आगे बढ़ने के साथ आखिरी घंटे के आसपास सैंसेक्स 200 अंकों तक टूटा, तो निफ्टी 8300 के नीचे आ गया। हालांकि, निचले स्तरों से थोड़ी रिकवरी करते हुए आखिर में सैंसेक्स और निफ्टी 0.25 फीसदी तक गिरकर बंद हुए हैं।
 
आज के कारोबारी सत्र में सैंसेक्स ने 27666.37 का ऊपरी स्तर छूआ था, तो निफ्टी 8364.5 तक जाने में कामयाब हुआ था। हालांकि सेंसेक्स ने 27354.35 के निचले स्तर तक गोता लगाया, तो निफ्टी 8270.15 तक टूटा था।
 
मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी आज बिकवाली देखने को मिली है। सीएनएक्स मिडकैप इंडेक्स करीब 0.5 फीसदी गिरकर 13040 के नीचे बंद हुआ है। वहीं बीएसई स्मॉलकैप इंडेक्स करीब 0.25 फीसदी की कमजोरी के साथ 11150 के नीचे बंद हुआ है।
 
फार्मा, बैंकिंग, मेटल और रियल्टी शेयरों में बिकवाली से बाजार पर दबाव देखने को मिला है। बीएसई का फार्मा इंडेक्स 1.3 फीसदी तक टूटकर बंद हुआ है। बैंक निफ्टी 0.5 फीसदी की कमजोरी के साथ 18450 के नीचे बंद हुआ है। हालांकि कंज्यूमर ड्युरेबल्स, आईटी, एफएमसीजी और ऑयल एंड गैस शेयरों में खरीदारी का रुख रहा। बीएसई कंज्यूमर ड्युरेबल्स इंडेक्स 1.3 फीसदी और आईटी इंडेक्स 0.7 फीसदी तक बढ़कर बंद हुए हैं।
 
अंत में बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सैंसेक्स 58 अंक यानि 0.2 फीसदी गिरकर 27506.7 के स्तर पर बंद हुआ है। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 15.6 अंक यानि 0.2 फीसदी टूटकर 8319 के स्तर पर बंद हुआ है।
 

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News