देशभर में अब कारों पर नहीं लगेगा टोल!

punjabkesari.in Thursday, May 28, 2015 - 03:56 PM (IST)

नई दिल्लीः आम जनता को बड़ी राहत प्रदान करते हुए राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने ऐलान किया कि राष्ट्रीय राजमार्गो पर बनने वाले टोल रोड के निर्माण पर आने वाली लागत के एक बार वसूल हो जाने के बाद ऐसे मार्गो से गुजरने वाले वाहनों से कोई टोल राशि वसूल नहीं की जाएगी।
 
जानकारी के अनुसार, मंत्रालय ने केबिनेट नोट तैयार कर लिया है, जिसे जल्द ही पेश किया जाएगा। मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, नेशनल परमिट वाले ट्रकों को टोल से छूट नहीं मिलेगी और दूसरे जिले के वाहनों से टोल लिया जाएगा। गौरतलब है कि यूपीए सरकार ने जिले के वाहनों को टोल टैक्स में अधिकतम 50त्न की छूट दी थी। गडकरी ने एक कदम आगे बढ़ते हुए स्थानीय वाहनों से टोल टैक्स में 100त्न छूट देने का फैसला किया है।
 

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News