सोने पर मिलने वाला ब्याज कर मुक्त

punjabkesari.in Tuesday, May 19, 2015 - 04:13 PM (IST)

नई दिल्ली: परिवारों और विभिन्न संस्थानों के पास रखे सोने को उपयोग में लाने के लिए सरकार ने आज एक योजना का खाका पेश किया जिसके तहत कोई व्यक्ति या संस्थान सोने को बैंकों में जमा कर ब्याज प्राप्त कर सकता है।  

दिशानिर्देश प्रारूप के मुताबिक न्यूनतम 30 ग्राम सोना जमा काराया जा सकेगा और इस पर मिलने वाले ब्याज पर आयकर या पूंजीगत लाभ कर नहीं लगेगा। मसौदे के मुताबिक किसी व्यक्ति या संस्थान के पास यदि अतिरिक्त सोना है तो वह बी.आई.एस. प्रमाणीकृत हॉलमार्किंग केंद्रों से इसका मूल्यांकन कराकर कम से कम एक साल की अवधि के लिए बैंकों में ‘स्वर्ण बचत खाता’ खोल सकता है और ब्याज के तौर पर नकदी या स्वर्ण इकाई हासिल कर सकते हैं। वित्त मंत्रालय ने इस स्वर्ण मौद्रीकरण योजना पर संबद्ध पक्षों से दो जून तक टिप्पणियां देने को कहा है।
 

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News