पीएनबी ने आधार दर में की 0.25 प्रतिशत की कटौती, घटेगी EMI

punjabkesari.in Wednesday, May 06, 2015 - 07:35 PM (IST)

नई दिल्ली : सार्वजनिक क्षेत्र के पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) ने आज आधार दर में चौथाई प्रतिशत की कटौती करने की घोषणा की। बैंक ने बीएसई को बताया कि इस कटौती से आधार दर मौजूदा 10.25 प्रतिशत से घटकर 10 प्रतिशत पर आ जाएगा। नई दरें 07 मई से प्रभावी हो जाएगी। इससे आधार से जुड़े सभी प्रकार के ऋण की ब्याज दर में 0.25 प्रतिशत की कमी जाएगी। कल बैंक ऑफ बड़ौदा ने भी आधार दर में 0.25 प्रतिशत की कटौती की थी जिससे यह घटकर 10 प्रतिशत पर आ गई है।

रिजर्व बैंक गवर्नर रघुराम राजन की इस साल अल्पकालिक नीतिगत दरों में दो बार में 0.50 प्रतिशत की कटौती करने का लाभ ग्राहकों को नहीं मिल पाने पर नाराजगी जताने के बाद से बैंकों ने आधार दरों में कटौती शुरू की। देश के सबसे बड़े भारतीय स्टेट बैंक ने 10 अप्रैल से आधार दर में 0.15 प्रतिशत की कटौती को लागू कर दिया है। इसके अलावा निजी क्षेत्र के आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी बैंक और एक्सिस बैंक ने भी ऋण दरों में 0.25 प्रतिशत तक की कटौती कर चुकी है। हालाँकि कई बैंकों ने अभी भी आधार दर नहीं घटाई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News