सोने-चांदी की कीमतों में आई तेजी, जानिए आज का भाव

punjabkesari.in Tuesday, May 05, 2015 - 03:45 PM (IST)

नई दिल्लीः वैश्विक स्तर पर दोनों कीमती धातुओं में तेजी के कारण दिल्ली सर्राफा बाजार में आज सोना तीन सत्रों की गिरावट से उबरता हुआ 200 रुपए चढ़कर 27220 रुपए प्रति दस ग्राम पर और चांदी 220 रुपए मजबूत होकर 37750 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई।  
 
सिंगापुर से मिली जानकारी के अनुसार, सोना हाजिर आज 0.03 प्रतिशत बढ़कर 1188.08 डॉलर प्रति औंस पर आ गया। वहीं, अमरीकी सोना वायदा 0.07 फीसदी बढ़कर 11876.6 डॉलर प्रति औंस बोला गया। 
 
बाजार विश्लेषकों ने बताया कि इस सप्ताह अमरीका में गैर-क्षेत्र के रोजगार के आंकड़े आने हैं, इसलिए निवेशक अभी सतर्कता बरत रहे हैं। यदि आंकड़े कमजोर रहे तो सोने में बढ़त देखी जा सकती है। इस दौरान सिंगापुर में चांदी हाजिर 0.06 प्रतिशत गिरकर 16.38 डॉलर प्रति औंस बोली गई।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News