सोने में आई गिरावट, चांदी चमकी

punjabkesari.in Monday, Apr 27, 2015 - 03:42 PM (IST)

नई दिल्लीः अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पीली धातु पर जारी दबाव के बीच आज दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 110 रुपए उतरकर 27,050 रुपए प्रति 10 ग्राम पर आ गया जबकि वैश्विक तेजी तथा स्थानीय मांग से चांदी 150 रुपए चढ़कर 36,500 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। सिंगापुर से मिली जानकारी के अनुसार, सोना हाजिर 0.1 प्रतिशत के मामूली सुधार के साथ 5 सप्ताह के निचले स्तर के करीब 1180 डॉलर प्रति औस बोला गया।

हालांकि, सोना वायदा की तेजी ज्यादा रही और यह 0.35 फीसदी चढ़कर 1179.1 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया। बाजार विशेषज्ञों ने बताया कि अमरीका में ब्याज दरों में वृद्धि को लेकर संशय बना हुआ है और निवेशकों की नजर फेडरल रिजर्व की कल से शुरू होने वाली दो दिवसीय बैठक पर रहेगी, जिसमें ब्याज दरों में बढ़ौतरी के समय के बारे में कुछ संकेत मिलने की उम्मीद है। बाजार में धारणा है कि जून में दरें बढ़ाई जा सकती हैं। वहीं कुछ विशेषज्ञों की राय है कि कमजोर अमरीकी आर्थिक आंकड़ों के मद्देनजर इसमें देरी की जा सकती है। सिंगापुर में चांदी हाजिर 0.57 फीसदी चढ़कर 15.78 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गई।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News