आईविज 2 साल में नैतिक हैकर्स की नियुक्ति करेगी

punjabkesari.in Sunday, Apr 12, 2015 - 03:08 PM (IST)

नई दिल्लीः अमरीकी कंपनी आईविज बेंगलूर में अपने केंद्र में अगले 2 साल में 300 नैतिक हैकरों की नियुक्ति करेगी। कंपनी का इरादा साइबर सुरक्षा कंपनियों के लिए उपलब्ध अरबों डॉलर के अवसरों का दोहन करना है। फिलहाल क्लाउड आधारित सिक्योरिटी परीक्षण कंपनी के इस केंद्र में कार्यरत लोगों की संख्या 60 है।

आईविज के संस्थापक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी विकास बराई ने कहा, ''''साइबर सुरक्षा क्षेत्र में भारी अवसर हैं लेकिन उपलब्ध पेशेवरों की संख्या कम है। हमारी अगले दो साल में 200 से 300 नैतिक हैकरों की नियुक्ति की योजना है।'''' उन्होंने कहा कि इसमें कैंपस व सीधे नियुक्ति दोनों होंगी। आईविज का गठन पूर्व आईआईटी के पूर्व छात्रों बराई व नीलांजन डे ने किया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News