यहां मिलता है 20-30 रुपए में स्वादिष्ट और पौष्टिक खाना

punjabkesari.in Friday, Mar 27, 2015 - 04:43 PM (IST)

बेंगलूरः आज के समय में 20-30 रुपए खाने की थाली की कल्पना करना जो स्वादिष्ट भी हो और पौष्टिक भी। तेजी से बढ़ती महंगाई का सबसे ज्यादा असर खाने-पीने और स्वास्थ्य के क्षेत्र पर काफी पड़ा है। इस वजह से अगर स्वादिष्ट और पौष्टिक खाना चाहिए तो कम से कम 50 रुपए तो जेब ढीली करनी पड़ती है।

गुड़गांव स्थित रेस्ट्रॉन्ट जनता मील्स 20-30 रुपए में स्वादिष्ट और पौष्टिक आहारों वाली थाली बेचकर अविश्वसनीय कारनामा अंजाम दे रहा है।

इस कंपनी की शुरूआत मई 2013 में हुई थी। इस का लक्ष्य गरीब वर्ग जो रेहड़ियों, ढाबा, छोटे रेस्ट्रॉन्ट या घर के पके खाने पर निर्भर रहते हैं उन लोगों को 20-30 के हिसाब से सस्ता, साफ और पोषक खाना उपलब्ध करवाना है।

इस तरह का रेस्ट्रॉन्ट खोलने का विचार जेसी वान डे जैंड के भारत आने और जनता मील्स में निवेश करने वाले प्रभात अग्रवाल से उनकी मुलाकात के बाद आया था। जैंड अपनी कंपनी एन्विउ जो इन्कयुबेटर बनाती है के प्रसार के लिए भारत आए थे। वह सोशल सैक्टर में किसी स्टार्टअप्स की तलाश में थे लेकिन अग्रवाल से मुलाकात के बाद उन्होंने अपना बिजनेस ट्रैक बदलने और खाने का बिजनेस शुरू करने का निर्णय किया।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News