PM मोदी का सब्सिडी छोड़ो अभियान, जिन्हें जरूरत नहीं वो ना लें

punjabkesari.in Friday, Mar 27, 2015 - 11:37 AM (IST)

नई दिल्ली: अंतरराष्ट्रीय एनर्जी समिट ऊर्जा संगम 2015 में शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सब्सिडी छोड़ो अभियान की शुरुआत की। उन्होंने कहा कि जो लोग समृद्ध हैं, जिन्हें जरूरत नहीं उन्हें सब्सिडी नहीं लेनी चाहिए। मोदी ने अमीरों को सब्सिडीशुदा एलपीजी कनेक्शन वापस करने के लिए प्रेरित करने के संबंध में एक कार्यक्रम की शुरूआत की। 

प्रधानमंत्री ने कहा कि 2.8 लाख से अधिक उपभोक्ताओं ने एलपीजी सब्सिडी छोड़ी जिससे सरकारी खजाने में 100 करोड़ रपए की बचत हुई। जो बाजार मूल्य पर एलपीजी सिलिंडर खरीदने में सक्षम हैं उन्हें रसोई गैस पर मिलने वाली सब्सिडी छोड़ देनी चाहिए। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News