1 अप्रैल से लागू होगा रेलवे का नया टिकट बुकिंग नियम

punjabkesari.in Tuesday, Mar 17, 2015 - 03:03 PM (IST)

नई दिल्लीः रेलवे टिकट की अडवांस्ड बुकिंग 60 से बढ़ाकर 120 दिन करने का फैसला 1 अप्रैल से लागू होगा। रेल मंत्रालय ने रेल बजट में पेश किए गए इस नय नियम को 1 अप्रैल से लागू करने का आदेश दिया है।

इसके अलावा गोमती व ताज एक्सप्रेस जैसी स्पेशल ट्रेनों की टिकट बुकिंग का नियम पहले की तरह बरकरार रहेगा। विदेशी टूरिस्टों के लिए भी 360 दिन पहले टिकट बुक कराने की सुविधा के नियम में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

रेलवे बोर्ड की ओर से सभी जोनल रेलवे को इस बारे में आदेश जारी कर दिए गए हैं। इसी तरह से बोर्ड ने क्रिस को भी आदेश दिया है कि वह नए नियमों के मुताबिक रेल रिजर्वेशन सॉफ्टवेयर में बदलाव करें ताकि 1 अप्रैल से लोग 120 दिन पहले टिकट बुक करा सकें।

आपको बता दें कि 26 फरवरी को बजट पेश करते हुए रेलमंत्री सुरेश प्रभु ने ऐलान किया था कि अब 120 दिन पहले रेल टिकट बुक करा सकेंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News