तेल के दाम 50 से 60 डॉलर के बीच रहेंगे : कुवैत

punjabkesari.in Sunday, Mar 08, 2015 - 03:29 PM (IST)

कुवैत: वैश्विक स्तर पर कच्चे तेल के दाम इस साल 50 से 60 डॉलर प्रति बैरल पर स्थिर रहेंगे। कुवैत के पेट्रोलियम मंत्री अली अल आेमेर ने यह बात कही।   
 
आधिकारिक कुना समाचार एजेंसी ने बहरीन में आेमेर के हवाले से कहा, ‘‘इस साल तेल कीमतोें के अनुमान के आधार पर यह 50 से 60 डॉलर प्रति बैरल पर स्थिर रहेगा।’’   
 
मंत्री ने कहा कि फिलहाल मूल्यों को इराक व लीबिया में संघर्ष तथा सैंड आयल व शैल तेल के उत्पादन में गिरावट की वजह से समर्थन मिल रहा है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News