मकान, गाड़ी पर कर्ज लेना होगा सस्ता, मिडल क्लास के आएंगे अच्छे दिन

punjabkesari.in Wednesday, Mar 04, 2015 - 10:06 AM (IST)

नई दिल्लीः मिडल क्लास के अब अच्छे दिन आने वाले है क्योंकि आरबीआई ने रेपो रेट में कटौती कर दी है। इस कटौती के साथ ही मकान, गाड़ी पर कर्ज लेने और सस्ते हो जाएंगे। 
 
एक बार फिर आरबीआई ने बाजार को चौंकाते हुए क्रेडिट पॉलिसी से पहले ही रेपो रेट में कटौती कर दी है। आरबीआई ने रेपो रेट 0.25 फीसदी घटा दिया है। कटौती के बाद रेपो रेट 7.75 फीसदी से घटकर 7.50 फीसदी हो गया है।
 
बजट में हुए ऐलानों के बाद माना जा रहा था कि आरबीआई दरों में कटौती कर सकता है और ऐसा ही हुआ। इस खबर के बाद एसजीएक्स निफ्टी में 1.3 फीसदी की तेजी देखी जा रही है और ये 9100 के पार हो गया है। आरबीआई ने सीआरआर (कैश रिजर्व रेश्यो) बिना किसी बदलाव के 4 फीसदी पर ही स्थिर रखा है।
 
इस कटौती के बाद रिवर्स रेपो रेट में भी 0.25 फीसदी की कमी हो गई है और ये 6.75 फीसदी से घटकर 6.50 फीसदी हो गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News