बजट के दिन सोने-चांदी की कीमतों में आई तेजी

punjabkesari.in Saturday, Feb 28, 2015 - 04:50 PM (IST)

नई दिल्लीः विदेशी बाजारों में पीली धातु में आई तेजी के बीच घरेलू मांग में भी बढ़ौत्तरी आने से दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना लगातार तीन सत्रों की गिरावट से उबरते हुए 120 रुपए चमककर 27120 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। चांदी में भी तेजी देखी गई और यह 200 रुपए मजबूत होकर 37200 रुपए प्रति किलोग्राम बोली गई।  
 
लंदन से प्राप्त जानकारी के अनुसार कल सोना 0.1 प्रतिशत मजबूत होकर 1210 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया। अमरीकी सोना वायदा 0.6 प्रतिशत चमककर 1209.09 डॉलर प्रति औंस बोला गया।  
 
बाजार विश्लेषकों के अनुसार अन्य प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले डॉलर के कमजोर रहने से पीली धातु को फायदा हुआ। हालांकि इस महीने यह पांच प्रतिशत उतर चुकी है जो सितंबर 2014 के बाद की सबसे बड़ी मासिक गिरावट है।
 
उनके अनुसार बाजार की निगाहें वर्ष 2014 की अंतिम तिमाही के सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) के संशोधित आँकड़ों पर लगी है। इस दौरान लंदन में चांदी 0.2 प्रतिशत लुढ़ककर 16.48 डॉलर प्रति औंस पर आ गई। 
 

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News