Whatsapp यूजर्स के लिए खुशखबरी

punjabkesari.in Friday, Feb 27, 2015 - 11:34 AM (IST)

नई दिल्ली: व्हाटसएप्प यूजर्स के लिए अच्छी खबर है। व्हाटसएप्प यूजर्स को एक नया सपोर्ट मिल गया है। हाल ही में लांच किए गए व्हाटसएप्प वेब वर्जन पिछले महीने व्हाटसएप्प ने व्हाटसएप्प वेब वर्जन लॉन्च करके खासी चर्चांए बटोरी। इस सर्विस के जरिए यूजर्स कंप्यूटर पर व्हाटसएप्प वेब वर्जन का इस्तेमाल कर सकते हैं। शुरुआत में व्हाटसएप्प वेब वर्जन सिर्फ क्रोम ब्राउजर ही सपोर्ट करता था। अब कंपनी ने दो नए ब्राउजर मोजिला और ओपेरा को भी शामिल कर दिया है।

व्हाटसएप्प वेब का इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले आपको यह सुनिश्चित करना होगा कि आप अपने स्मार्टफोन में व्हाटसएप्प का लेटेस्ट वर्जन इस्तेमाल कर रहे हैं या नहीं। इसलिए मोबाइल में व्हाटसएप्प को अपडेट करें। अगर आपके एंड्रॉयड फोन में नई अपडेट दिखाई नहीं दे रही है तो सीधे गूगल प्ले स्टोर पर जाकर व्हाटसएप्प  सर्च करें और व्हाटसएप्प  अपडेट करें। मोबाइल में व्हाटसएप्प अपडेट करने के बाद आपको व्हाटसएप्प मेन्यू में एक नया ऑप्शन व्हाटसएप्प वेब दिखाई देगा।  

व्हाटसएप्प वेब के लिए ऐसे करें यूज-

मोबाइल में व्हाटसएप्प अपडेट करने के बाद, गूगल क्रोम, मोजिला या ओपेरा कोई भी ब्राउजर खोलें और वेब एड्रेसबार में web.whatsapp.com टाइप करें। ध्यान रहे ब्राउजर में web.whatsapp.com ओपेन करने के बाद यहां आपको क्यूआर कोड (QR code) ‌दिखाई देगा।

अब अपना मोबाइल उठाएं और व्हाटसएप्प मेन्यू में जाकर WhatsApp Web विकल्प को चुनें। WhatsApp Web चुनते ही कैम स्केनर ऑन हो जाता है। अब मोबाइल से कंप्यूटर स्क्रीन पर दिखने वाले क्यूआर कोड को स्केन करें। इस तरह आपका फोन और व्हाटसएप्प डाटा ब्राउजर से जोड़ जाएगा। आपका व्हाटसएप्प मोबाइल डाटा कंप्यूटर से सिंक हो जाएगा और आप रियल टाइम में मोबाइल और कंप्यूटर दोनों पर व्हाटसएप्प मैसेज देख पाएंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News