बाजार में 0.6% का उछाल, सैंसेक्स 200 अंक चढ़ा

punjabkesari.in Friday, Feb 27, 2015 - 09:43 AM (IST)

नई दिल्लीः कल रेल बजट के बाद देखी गई गिरावट से बाजार उबर गया है और आज शानदार तेजी के साथ कारोबार की शुरूआत हुई है। सैंसेक्स करीब 200 अंक ऊपर है और निफ्टी 8750 के अहम स्तर के करीब कारोबार कर रहा है। दिग्गजों के साथ मिडकैप और स्मॉलकैप शेयर अच्छी तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं।

फिलहाल बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सैंसेक्स 198.11 अंक यानि 0.69 फीसदी की बढ़त के साथ 28944 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 58.20 अंक यानि 0.67 फीसदी चढ़कर 8742 के स्तर पर आ गया है।

बाजार में सबसे ज्यादा 1.31 फीसदी की तेजी कैपिटल गुड्स सेक्टर में देखी जा रही है। वहीं मेटल शेयर भी करीब 1 फीसदी की तेजी दिखा रहे हैं। ऑटो सेक्टर में 0.84 फीसदी और बैंकिंग सेक्टर में 0.73 फीसदी का उछाल देखा जा रहा है। पावर शेर भी अच्छी बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं।

दिग्गजों में सबसे ज्यादा तेजी जिंदल स्टील में देखी जा रही है और टाटा पावर 3.4 फीसदी ऊपर है। एलएंडटी 2.5 फीसदी के उछाल के साथ है। सेसा स्टरलाइट, बैंक ऑफ बड़ौदा, ल्यूपिन, एचडीएफसी बैंक और एशियन पेंट्स में 1.82-1.52 फीसदी की तेजी के साथ कारोबार हो रहा है।

गिरने वाले दिग्गजों में डीएलएफ 1.66 फीसदी टूटा है और आईटीसी 1.43 फीसदी कमजोर है। केर्न इंडिया में 1.15 फीसदी की गिरावट देखी जा रही है। टीसीएस में 0.43 फीसदी की कमजोरी है। विप्रो और इंडसइंड बैंक में 0.38 फीसदी की सुस्ती के साथ कारोबार हो रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News