खुशखबरी: बढ़ने वाली है आप की सैलरी

punjabkesari.in Thursday, Jan 29, 2015 - 12:12 AM (IST)

मुंबई : भारत में कर्मचारियों के वेतन में जल्द ही बढ़ोतरी होने वाली है। 2015 में औसतन 11.3 फीसदी का इजाफा हो सकता है। उम्मीद है कि एफएमसीजी तथा रसायन उद्योग बाजार का प्रतिनिधित्व करेगा। यह बात वैश्विक प्रबंधन परामर्श कंपनी हे ग्रुप की रिपोर्ट में कही गई है।

हे ग्रुप इंडिया के भारतीय कारोबार के प्रबंधक आमेर हलीम के मुताबिक, उन्होंने जो अध्ययन किया है उसके आधार पर 2015 में वेतन वृद्धि दहाई अंक में रहेगी। फिलहाल बाजार 10-11 प्रतिशत की वेतन वृद्धि की उम्मीद कर सकता है। हे ग्रुप के अनुसार,परिचालन और लिपिक स्तर के पेशेवरों की वेतन वृद्धि 11.9 प्रतिशत जबकि मझोले स्तर के प्रबंधन स्तर पर कर्मचारियों का वेतन 11.1 प्रतिशत बढ़ सकता है। हे ग्रुप की यह रिपोर्ट चार जॉब लेवल के तहत बनाई गई है। चारों लेवल्स के तहत 10.6 से 11.9 फीसदी के बीच कर्मचारियों के वेतन में इजाफा हो सकता है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News