आयकर विभाग जनता दरबार, हर बुधवार

punjabkesari.in Thursday, Jan 08, 2015 - 01:15 AM (IST)

नई दिल्ली: आयकर की समस्याओं और शिकायतों से परेशान लोगों के लिए अच्छी खबर है कि अब आयकर विभाग हर बुधवार को जनता दरबार लगाएगा और करदाताओं की शिकायतों और कर से जुड़े मुद्दों का समाधान करेगा। 

 
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सुशासन की पहल को आगे बढ़ाते हुए केन्द्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सी.बी.डी.टी.) ने इस संबंध में पूरे देश में आयकर विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों को निर्देश जारी करते हुए उन्हें सप्ताह के प्रत्येक बुधवार सुबह 10 से दोपहर 1 बजे तक कोई बैठक निर्धारित न कर करदाताओं से मिलने के लिए निर्धारित करने को कहा है। इस दौरान मुलाकात के लिए पूर्वानुमति की आवश्यकता नहीं होगी। वहीं बुधवार को सरकारी अवकाश होने पर जनता दरबार नहीं लगेगा।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News