Bank Holiday Alert: 17 जनवरी को बैंक खुले या हैं बंद? चेक कर लें RBI की हॉलिडे लिस्ट
punjabkesari.in Friday, Jan 16, 2026 - 04:24 PM (IST)
बिजनेस डेस्कः अगर आप शनिवार को बैंक जाकर जरूरी काम निपटाने की योजना बना रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए अहम है। कल 17 जनवरी है और यह महीने का तीसरा शनिवार है। RBI के नियमों के मुताबिक तीसरे शनिवार को बैंक सामान्य तौर पर खुले रहते हैं लेकिन कुछ राज्यों में स्थानीय त्योहार के कारण छुट्टी रहेगी।
17 जनवरी को कहां बंद रहेंगे बैंक?
RBI के हॉलिडे कैलेंडर के अनुसार, 17 जनवरी (शनिवार) को तमिलनाडु में बैंक बंद रहेंगे। इस दिन उझावर तिरुनल के कारण चेन्नई सहित पूरे तमिलनाडु में बैंकिंग सेवाएं प्रभावित रहेंगी। उझावर तिरुनल तमिलनाडु का प्रमुख किसान पर्व है, जो किसानों और कृषि श्रमिकों के सम्मान में मनाया जाता है।
इन राज्यों में खुले रहेंगे बैंक
तमिलनाडु को छोड़कर देश के बाकी सभी राज्यों में बैंक खुले रहेंगे। दिल्ली, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश समेत अन्य राज्यों में बैंक शाखाएं सामान्य दिनों की तरह काम करेंगी।
छुट्टी के दिन कौन-सी सेवाएं मिलेंगी?
भले ही कुछ जगह बैंक बंद हों, लेकिन ये सेवाएं जारी रहेंगी:
- नेट बैंकिंग
- मोबाइल बैंकिंग
- UPI
- ATM सेवाएं
हालांकि, चेक क्लियरेंस, कैश काउंटर और ब्रांच से जुड़े काम नहीं हो पाएंगे।
जनवरी 2026 में बैंकों की छुट्टियां (मुख्य तारीखें)
- 16 जनवरी: तिरुवल्लुवर दिवस – चेन्नई में बैंक बंद
- 17 जनवरी: उझावर तिरुनल – तमिलनाडु में बैंक बंद
- 18 जनवरी: रविवार – पूरे देश में बैंक बंद
- 23 जनवरी: नेताजी जयंती / बसंत पंचमी – अगरतला, भुवनेश्वर, कोलकाता, चेन्नई
- 26 जनवरी: गणतंत्र दिवस – पूरे देश में बैंक बंद
