Apple की बढ़ सकती हैं मुश्किलें, लग सकता है ₹34,33,69,90,00,000 का जुर्माना, क्या है पूरा मामला?
punjabkesari.in Friday, Jan 16, 2026 - 11:47 AM (IST)
बिजनेस डेस्कः iPhone बनाने वाली अमेरिकी दिग्गज कंपनी Apple की भारत में परेशानियां बढ़ सकती हैं। एक रिपोर्ट के मुताबिक, सरकार ने एंटी-ट्रस्ट मामले में Apple को आखिरी चेतावनी दी है। आरोप है कि कंपनी पिछले एक साल से ज्यादा समय से सरकारी अधिकारियों को जरूरी जवाब नहीं दे रही है और जांच प्रक्रिया में सहयोग नहीं कर रही।
Apple को आशंका है कि अगर प्रतिस्पर्धा आयोग (CCI) ने उसके ग्लोबल टर्नओवर के आधार पर जुर्माना तय किया, तो उस पर करीब 38 अरब डॉलर यानी लगभग ₹34,33,69,90,00,000 (₹34.33 लाख करोड़) का भारी जुर्माना लगाया जा सकता है। जांच में यह बात सामने आई है कि Apple ने अपने ऐप स्टोर पर अपनी मजबूत स्थिति का दुरुपयोग किया। हालांकि कंपनी ने इन आरोपों से इनकार किया है।
क्या है पूरा मामला?
यह मामला फिलहाल दिल्ली हाई कोर्ट में विचाराधीन है। 31 दिसंबर के एक गोपनीय आदेश से खुलासा हुआ है कि Apple ने कोर्ट में चल रहे जुर्माने के नियमों के विवाद के दौरान पूरे एंटी-ट्रस्ट केस पर रोक लगाने की कोशिश की थी। हालांकि, CCI ने कंपनी की इस मांग को खारिज कर दिया।
CCI के अनुसार, अक्टूबर 2024 में Apple से जांच के निष्कर्षों पर आपत्तियां दर्ज करने और जुर्माने के आकलन के लिए जरूरी वित्तीय जानकारी देने को कहा गया था। इसके बावजूद Apple को कई बार समय देने के बाद भी कंपनी ने आवश्यक विवरण उपलब्ध नहीं कराए। इस मामले पर Apple ने कोई जवाब नहीं दिया।
गौरतलब है कि 2024 में जांच एजेंसियों ने एक रिपोर्ट जारी की थी, जिसमें Apple पर iOS ऐप बाजार में प्रतिस्पर्धा-विरोधी और दुरुपयोगपूर्ण आचरण करने का आरोप लगाया गया था। Apple मार्केट कैप के लिहाज से दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी कंपनी है, जिसका मौजूदा मार्केट कैप करीब 3.815 ट्रिलियन डॉलर है।
