Apple Inc भारत के लिए कर रही बंपर भर्तियां, जानिए किन पदों के लिए निकली हैं जॉब्स

punjabkesari.in Sunday, Jan 08, 2023 - 11:27 AM (IST)

बिजनेस डेस्कः ऐपल ने भारत में रिटेल स्टोर के लिए कर्मचारियों की भर्ती शुरू कर दी है। फाइनेंशियल टाइम्स का हवाला देते हुए ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी की दूसरी पॉजिशंस को भरने की भी योजना है क्योंकि टेक कंपनी देश में काफी संख्या में स्टोर खोलने की तैयारी कर रही है। कंपनी के करियर पेज में भारत में कामगारों के लिए कई अवसरों की लिस्ट है जिसमें बिजनेस एक्सपर्ट, ‘जीनियस’, ऑपरेशंस एक्सपर्ट और टेक्नीकल स्पेशिलिस्ट शामिल हैं।

भारत में काफी समय से रिटेल स्टोर खोलने की प्लानिंग

ऐपल की वेबसाइट के मुताबिक, कंपनी फिलहाल भारत में जॉब पोजिशन के लिए सौ से ज्यादा रिजल्ट दिखा रही है। शनिवार को मुंबई और नई दिल्ली जैसे देश के भीतर विभिन्न स्थानों के लिए कुछ रिटेल जॉब रोल भी पोस्ट किए गए थे। ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी ने लंबे समय से भारत में फिजिकल रिटेल प्लेस स्थापित करने की योजना बना रही है, जो दुनिया के सबसे तेजी से बढ़ते स्मार्टफोन बाजारों में से एक है जबकि कंपनी ने 2020 में सीधे ऑनलाइन सेल शुरू की थी। ऐपल ने इस खबर पर अभी तक कोई बयान नहीं ​दिया है।

भारत में शुरू करने जा रही आईफोन 14 का ​प्रोडक्शन

इससे पहले, Apple इंक ने भारत में अपने प्रोडक्शन में विविधता लाने के लिए आईफोन की नई सीरीज 14 का ​प्रोडक्शन भारत में शुरू करने की घोषणा की थी। इस कदम को कंपनी के मील के पत्थर के रूप में देखा रहा है। चेन्नई में फॉक्सकॉन यूनिट ने पिछले साल सितंबर में घरेलू भारतीय बाजार के लिए आईफोन 14 सीरीज के स्मार्टफोन को असेंबल करना शुरू कर दिया है। वर्तमान में, फॉक्सकॉन के साथ साझेदारी में भारत में बने 80 फीसदी से अधिक आईफोन घरेलू मांग को पूरा करते हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Related News