Apple के को-फाउंडर ने FB के प्रति जताया विरोध, बंद करने जा रहे हैं अपना अकाउंट

punjabkesari.in Monday, Apr 09, 2018 - 06:22 PM (IST)

सैन फ्रांसिस्कोः फेसबुक डाटा लीक के बाद अब एक के बाद एक बड़े लोग अपना फेसबुक अकाऊंट बंद कर रहे हैं। पहले स्पेसएक्स के फाउंडर ऐलन मस्क ने टेस्ला और स्पेसएक्स के फेसबुक पेज डिलीट किए।

वहीं अब प्रौद्योगिकी क्षेत्र की दिग्गज कंपनी एप्पल के को-फाउंडर स्टीव वोज़्निएक भी फेसबुक को अलविदा कहने वाले हैं। उनका कहना है कि प्राइवेसी को लेकर यह फैसला लिया है। उन्होंने वैबसाइट की निजता से जुड़ी खामियों के विरोध में अपना अकाउंट बंद करने की घोषणा की।

मेल के जरिए दी जानकारी
वोज्निएक ने ई-मेल के जरिए कहा कि फेसबुक उपयोगकर्ताओं की निजी जानकारियों के जरिए विज्ञापन से बहुत अधिक रुपए कमाता है। उन्होंने कहा है, ‘‘लाभ लोगों की जानकारियों पर आधारित होता है लेकिन लोगों को कोई फायदा नहीं मिलता।’’ उन्होंने कहा, ‘‘एप्पल आपको अच्छे उत्पाद देकर रुपए कमाता है, आपसे नहीं।’’ बता दें कि इससे पहले बॉलीवुड स्टार फरहान अख्तर भी फेसबुक से विदा ले चुके हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

jyoti choudhary

Recommended News

Related News