कर्ज से निपटने के लिए RCOM से सैलरी नहीं लेंगे अनिल अंबानी

punjabkesari.in Wednesday, Jun 14, 2017 - 04:36 PM (IST)

नई दिल्लीः रिलायंस ग्रुप के चेयरमैन अनिल अंबानी रिलायंस कम्युनिकेशंस (आरकॉम) से वित्त वर्ष 2017-18 में कोई सैलरी या कमीशन नहीं लेंगे। वहीं आरकॉम के बोर्ड ने भी 21 दिन की पर्सनल पे नहीं लेने का फैसला किया है। आरकॉम ने एक प्रेस रिलीज जारी करके यह जानकारी दी है। 

आरकॉम के स्पोक्सपर्सन ने कहा कि ग्रुप चेयरमैन अनिल अंबानी ने स्वेच्छा से मौजूदा वित्त वर्ष में आरकॉम से सैलरी या कमीशन नहीं लेने का फैसला किया है। यह फैसला कंपनी के प्रमोटर्स के स्ट्रैटजिक ट्रांसफॉर्मेशन प्रोग्राम के प्रति कमिटमेंट का हिस्सा है। चेयरमैन की राह पर चलते हुए आरकॉम के बोर्ड ने भी कुछ फैसले लिए हैं। बोर्ड के सदस्यों ने 21 दिन तक की सैलरी टालने का फैसला किया, जो दिसंबर 2017 तक लागू रहेगा।     

आरकॉम पर है 45 हजार करोड़ रुपए का कर्ज 
आरकॉम पिछले काफी समय से भारी कर्ज की समस्या से जूझ रही है। कंपनी पर फिलहाल 45 हजार करोड़ रुपए का भारी भरकम कर्ज है। इसे देखते हुए कंपनी को हाल में डेट रिडक्शन प्लान को लेकर अपने लेंडर्स के साथ मीटिंग करनी पड़ी थी। लेंडर्स ने आरकॉम के प्लान पर सहमत होते हुए उसे कर्ज चुकाने के लिए 7 महीने तक की मोहलत दी थी।    
 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News